बलरामपुर: 34 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश कुमार ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में चौकी वाड्रफनगर क्षेत्र अंतर्गत हेलमेट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में आम नागरिकों से हेलमेट , सीट बेल्ट का प्रयोग करने , नशे में वाहन ना चलाने, वाहन के कागजात साथ रखने, ड्राइविंग लायसेंस लेकर ही वाहन चलाने और यातायात के नियमों का पालन करने तथा अपने बच्चों और आमजनों को जागरूक करने हेतु अपील किया गया ।

इस दौरान आम जनों को विभिन्न उदाहरण देकर जैसे- हम छोटे से बच्चे को बड़े लाड प्यार से 18 वर्ष तक पालन करते हैं और हाई स्पीड गाड़ी देकर यातायात नियमों को पालन करने हेतु जागरूक नहीं करते हैं जिसके लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते दुर्घटना घटती है और हमारी पूरे जीवन भर की कमाई खत्म हो जाता है।हेलमेट जागरूकता कार्यक्रम दौरान जरूरतमंद आम नागरिकों को हेलमेट का वितरण भी किया गया, तथा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने हेतु दूसरों को भी प्रेरित करने अपील किया गया।


इस कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर राम अवतार ध्रुव, यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन, थाना प्रभारी बसंतपुर कुमार चंदन सिंह, चौकी प्रभारी वाड्रफनगर डाकेश्वर सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण शामिल रहे।

1 Comment

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!