अंबिकापुर: पुलिस मुख्यालय रायपुर के दिशा निर्देशानुसार 14 से 20 नवम्बर तक चलाये जा रहे बाल सुरक्षा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम पर सरगुजा पुलिस ने जागरूकता कार्यक्रम का समापन शहर के भीड़भाड़ वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानो में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया।

बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर शहर के भीड़भाड़ वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों मे बच्चों एवं आम नागरिकों में “गुड टच बैड टच”, पोकसो एक्ट, अभिव्यक्ति ऐप, मानव तस्करी, साइबर सुरक्षा के सम्बन्ध मे जानकारी देकर जागरूक किया गया।पुलिस मितान के सदस्यों द्वारा आपत्कालीन परिस्थितियों मे “अभिव्यक्ति ऐप” का उपयोग एवं नशा मुक्ति अभियान के सम्बन्ध मे “नवाबिहान” पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में नाटक के जरिये जागरूकता का सतत प्रयास किया गया।

इस आयोजन के दौरान प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, महिला थाना प्रभारी दुर्गेश्वरी चौबे, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी, पुलिस मितान एवं काफी संख्या में बच्चे एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!