बलरामपुर: आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव को निर्विघ्न निश्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जिले में चॉक-चौबंद व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में आज 27 अक्टूबर को रक्षित केन्द्र बलरामपुर में आयोजित जनरल परेड की समाप्ति के उपरांत आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अचानक उत्पन्न होने वाली कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस लाईन बलरामपुर में फुल ड्रेस बलवा ड्रिल रिहर्सल कराया गया।

बलवा ड्रिल रिहर्सल में चन्द्रेश सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर शैलेन्द्र पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र खूंटे, उप पुलिस अधीक्षक याकूब मेनन, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन सहित रक्षित केन्द्र बलरामपुर, यातायात शाखा बलरामपुर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बलरामपुर के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। बलवा ड्रिल अभ्यास में रैली, विरोध ज्ञापन एवं अचानक उत्पन्न होने वाली परिस्थिति के अनुसार पुलिस द्वारा उसके समाधान का फुल डेमो रिहर्सल किया गया। बलरामपुर पुलिस द्वारा आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस सेवा, फायर ब्रिगेड, आंशू गैस के गोल छोड़कर रक्षित केन्द्र बलरापमपुर के परेड ग्राउंड में फुल रिहर्सल किया गया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बलरामपुर जिले में द्वितीय चरण में 17 नवम्बर 2023 को मतदान होना है। चुनाव को निर्विघ्न निश्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, इसी कड़ी में रक्षित केन्द्र बलरापमपुर के परेड ग्राउंड में पुलिस बल द्वारा बलवा ड्रिल से सम्बंधित सामाग्री के साथ फुल मॉकड्रिल रिहर्सल किया गया ताकि अचानक उत्पन्न होने वाली कानून एवं व्यवस्था की स्थिति से निपटा जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!