जशपुर: जशपुर पुलिस ने ग्राम पतरापाली छिंदबहरी जंगल के पास चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों से कुल नकदी 37,700 सौ रुपए जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि थाना पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम पतरापाली छिंदबहरी जंगल के पास में कुछ लोगों द्वारा रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने की शिकायत मुखबीर से प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने तत्काल एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार ग्राम पतरापाली छिंदबहरी जंगल में पहुंचकर कुछ लोगों को जुआ खेलते दिखने पर घेराबंदी की जा रही थी, घेराबंदी एवं दबिश देने के दौरान वे सभी पुलिस को देखकर ईधर-उधर भागने लगे उन्हें पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया, पुलिस द्वारा कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ का नकदी सैंतीस हजार सात सौ रू.र 52 पत्ती ताष व 01 नग बेडशीट इत्यादि जब्त किया।
पुलिस द्वारा आरोपी 1-छोटू निशाद उम्र 19 साल निवासी अनुपपुर (मध्य प्रदेश), 2-विवेक सोनी उम्र 27 साल निवासी राजपुर जिला बलरामपुर, 3-अंकुर श्रीवास्तव उम्र 26 साल निवासी राजपुर जिला बलरामपुर, 4-अशोक सोनी उम्र 38 साल निवासी तमता थाना पत्थलगांव एवं 4-विजय कुमार तिवारी उम्र 33 साल निवासी अनुपपुर (मध्य प्रदेश) का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।