अंबिकापुर: शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने एवं कबाड़ गोदामों मे किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों होने की आशंका पर सख़्ती से कार्यवाही कर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन मे कबाड़ गोदामों की सघन चेकिंग कर सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शहर के प्रमुख कबाड़ गोदामों पर दबिश देकर छापेमार कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मिशन चौक, बिलासपुर चौक, खरसिया चौक एवं दरिमा मोड़ स्थित कबाड़ गोदामों की सघन जांच कर कबाड़ गोदामों मे रखे सामानो की मिलान की गई, जांच मे संदेहास्पद पाये गए सामानो के सम्बन्ध मे दरिमा मोड़ स्तिथ कबाड़ गोदाम संचालक से पूछताछ किया गया जो संचालक द्वारा उक्त संदेहास्पद सामान/कबाड़ के सम्बन्ध मे आवश्यक वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया, जो कबाड़ के अवैध/चोरी होने की आशंका पर उक्त सामानो के सम्बन्ध मे वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु संचालक को नोटिस देकर कबाड़ गोदाम को सील करने की कार्यवाही की गई हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!