सूरजपुर। जिले में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर सक्रिय पुलिस ने 4 दिसंबर 2024 को रामानुजनगर थाना क्षेत्र में एक अवैध कोयला ईंट भट्ठा पर छापा मारा। 

जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि ग्राम तिवरागुड़ी के प्रियांशु गुप्ता के ईंट भट्ठा में आमगांव साल्ही खदान से चोरी कर लाया गया कोयला खपाया जा रहा है। एसडीओपी प्रेमनगर नरेंद्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मौके पर कार्रवाई की।  छापेमारी के दौरान भट्ठा मालिक प्रियांशु गुप्ता (22 वर्ष) और शरद रात्रे (40 वर्ष), निवासी ग्राम टेहुलाडीह, को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 2 टन अवैध कोयला, जिसकी कीमत ₹14,700 आंकी गई है, जब्त किया गया। इस  मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई। 

इस कार्रवाई में रामानुजनगर थाना प्रभारी राजेंद्र साहू और उनकी टीम की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस की इस सख्ती से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!