अंबिकापुर: सरगुजा जिले के उदयपुर थाना अंतर्गत तीन दिवसीय देवगढ़ मेला का दिनांक 08 मार्च से 10 मार्च तक आयोजन किया गया था।मेला मे प्रतिदिन आपार जनसमूह के शामिल होने एवं इस बीच अपने परिजनों से नाबालिगो के बिछड़ने की घटनाओ कों रोकने एवं बच्चों एवं परिजनों कों तत्काल सहायता उपलब्ध कराने एवं देवगढ मेला के दौरान अप्रिय घटना कों रोकने सरगुजा पुलिस द्वारा मेला स्थल पर अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की गई थी।और सरगुजा पुलिस द्वारा नाबालिगो के अपने परिजनों से बिछड़ने की सूचना प्राप्त होने पर या किसी अनजान नाबालिग के मिलने पर त्वरित सहायता उपलब्ध कराने हेतु मेला स्थल मे कार्यरत पुलिस अधिकारियो- कर्मचारियों का नंबर पोस्टर बैनर के माध्यम से जारी कर आमनागरिकों कों सूचना देने जागरूक किया गया था।पुलिस टीम आमनागरिकों कों प्रतिदिन नाबालिगो के सम्बन्ध मे जागरूक किया जा रहा था।
सरगुजा पुलिस के नाबालिग बच्चों के गुम होने मिलने की सूचना प्रदान करने के अभियान कों आमनागरिकों का अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ, देवगढ़ मेला के तीन दिनों के दौरान कुल 48 नाबालिग बच्चों के अपने परिजनों से बिछड़ने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर देवगढ़ मेला पुलिस सहायता केंद्र टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुए सभी 48 नाबालिगो की सकुशल बरामदगी की गई एवं नाबालिगो कों उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजन अपने बच्चों कों सकुशल देख सरगुजा पुलिस के इस अभियान के प्रति सराहना व्यक्त किये, सरगुजा पुलिस द्वारा आमनागरिकों के हित एवं सुरक्षा हेतु कई अभियान चलाया जा रहे हैं, जिसका बेहतर प्रतिसाद प्राप्त हो रहा हैं,सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं।