बलरामपुर।नक्सल मोर्चे पर बलरामपुर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, सचिंग अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम पुंदाग के खैरीदागर में जमीन के अन्दर प्लांट किए गए करीब 5-6 किलोग्राम आईइडी को किया गया बरामद, इसके पूर्व भी बलरामपुर पुलिस द्वारा नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए भारी मात्रा में आईइडी व अन्य विस्फोटक सामाग्री को किया जा चुका है बरामद।


पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग सरगुजा रेंज एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एवं स्थानीय टीम के सहयोग से सूचना तंत्र को मजबूत बनाते हुए जिला बलरामपुर में नक्सली उन्मूलन कार्य बड़ी तेजी से कराया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला बलरामपुर के थाना सामरीपाठ अंतर्गत जेटीएफ कैम्प पुंदाग से विआशा बलरामपुर की आसूचना पर विआशा, बीडीएस टीम, जिला बल एवं सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान पर योजना के अनुसार एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना किया था। गरत सर्चिंग के दौरान खैरीदामर पुंदाग से लगभग डेढ़ किमी दूरी पर बीडीएस टीम को जमीन के अंदर 01 नग स्टील कंटेनर में आईईडी लगभग 5-6 किग्रा का बरामद हुआ जिसमें तार एवं दबाव चलित तंत्र लगा हुआ पाया गया। बरामद हुए स्टील कंटेनर को जिला बल के बीडीएस टीम द्वारा मौके पर आईईडी संबंधी सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए आईईडी को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आईईडी रिकवर करने वाली जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, जिविशा बलरामपुर एवं बीडीएस की संयुक्त टीम की प्रशंसा करते हुए बधाई देकर उनका उत्सावर्धन किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!