अंबिकापुर: पुलिस ने गुम नाबालिग के लिए विशेष अभियान गूंज चलाकर 4 दिन के भीतर 7 नाबालिग को बरामद किए हैं। पुलिस ने नाबालिग बालक बालिका को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने बताया कि अभियान “गुंज” चलाकर नाबालिगो को बरामद करने के दिशा निर्देश अपराध समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला , प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन एवं पुलिस टीम द्वारा गुम नाबालिगो के मामलो मे दस्तायाबी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था।
इस मामलो मे त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष गठित टीम जिला सूरजपुर, रायगढ़ पूँजीपथरा, जिले के सीतापुर देवगढ़ एवं अन्य स्थानों पर दस्तायाबी हेतु रवाना हुई थी, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से “गुंज” अभियान अंतर्गत 04 दिनों के भीतर 07 गुम नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी की गई हैं, जिसमे से 03 नाबालिग बालिकाओं को 48 घंटे के अंदर बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया, दस्तायाब नाबालिगो मे 06 बालिका एवं 01 बालक हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन,थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे,थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग,सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह,बस स्टैंड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, रामधनी राम, महिला प्र. आर विनारानी तिर्की, प्र.आर.जीतेन्द्र भगत, अमित सिंह,आरक्षक विकाश मिश्रा,रमेश राजवाड़े शामिल रहे।