बलरामपुर: बलरामपुर जिले में पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए तीन दिवसीय विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर  और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी  के निर्देशन में यह अभियान 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक संचालित हुआ। 

अभियान के दौरान कुल 579 मामलों में नियम उल्लंघन पाया गया, जिनसे 2,69,800 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। इनमें हेलमेट न पहनने पर 101 मामलों में 50,500 रुपये, सीट बेल्ट न लगाने पर 96 मामलों में 48,000 रुपये, प्रेशर हॉर्न के 10 मामलों में 20,000 रुपये, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 7 मामलों में 14,000 रुपये और शराब पीकर वाहन चलाने पर 4 मामलों में 30,000 रुपये का जुर्माना शामिल है। अन्य धाराओं के तहत 361 मामलों में 1,07,300 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। 

पुलिस ने चेकिंग के दौरान नागरिकों को यातायात नियमों के पालन की अपील की। हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और वाहन के सभी दस्तावेज साथ रखने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, नाबालिगों को वाहन न चलाने और “गुड सेमेरिटन” की अवधारणा को बढ़ावा देते हुए सड़क दुर्घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस और अस्पताल को देने की अपील की गई। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!