जशपुर: जशपुर पुलिस ने 15 नग गौ वंश को तस्करी होने से बचाया है। तस्कर जंगली रास्ते का फायदा उठाकर फरार हो गए।फरार आरोपी के संबंध में अहम सुराग हाथ लगे हैं, बहुत जल्द वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मनोरा चौकी क्षेत्र के ग्राम कुजरी जंगल होते हुए झारखंड की ओर कुछ व्यक्ति मवेशियों को क्रूरतापूर्वक मारते-पीटते तेज गति से तस्करी करते हुए ले जा रहे हैं।इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी मनोरा जय सिंह मिर्रे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया गया।टीम द्वारा कुजरी जंगल में जाकर दबिश देकर घेराबंदी किया गया एवं 15 नग मवेशियों को जब्त किया गया। पुलिस को घेराबंदी करते देख तस्करी कर रहे व्यक्ति जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए। पुलिस द्वारा अज्ञात तस्करों से जब्त कुल 15 नग मवेशियों को जब्त कर सुरक्षार्थ रखवाया गया है एवं पशु तस्करी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी के संबंध में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!