जशपुर: जशपुर जिले में एक बार फिर पशु तस्करी का मामला सामने आया है।मनोरा चौकी पुलिस ने बीती रात्रि में 19 नग मवेशियों को तस्करी होने से बचाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध दर्ज कर तस्करो की खोजबीन में जुटी गई है।
पुलिस ने बताया कि बीती रात्रि लगभग 01 बजे मनोरा चौकी को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पोड़ी एवं खरवाटोली जंगल होते हुये कुछ पशु तस्कर मवेशियों को मारते-पीटते तेज गति से झारखंड प्रांत की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना को चौकी प्रभारी मनोरा द्वारा पुलिस अधीक्षक जशपुर सिंह को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उप निरीक्षक भागवत नायक के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर द्वारा खरवाटोली जंगल की ओर रवाना किया गया, टीम द्वारा घेराबंदी की जा रही थी लेकिन तस्कर पुलिस के बढ़ते दबाव एवं अंधेरा होने का फायदा उठाकर वहां से भाग गये। पुलिस द्वारा अज्ञात तस्करों से कुल 19 नग मवेशियों को जब्त कर सुरक्षार्थ रखवाया गया है, फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।