जशपुर: जिले में पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 8 मवेशियों से भरी एक पिकअप को जब्त कर लिया है। यह घटना आज  की है, जब पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को सुबह करीब 4 बजे सूचना मिली कि अज्ञात तस्कर एक पिकअप वाहन में मवेशियों को लेकर झारखंड की ओर जा रहा है। 

फिल्मी अंदाज में पीछा और पंचर किया वाहन 

सूचना मिलते ही थाना लोदाम के निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी। नेशनल हाईवे पर ग्राम भलमंडा के पास एक संदिग्ध पिकअप (JH 01 FQ 3817) नजर आई। पुलिस को देखते ही चालक ने गाड़ी की स्पीड 100-120 किमी प्रति घंटा कर दी। पुलिस ने पीछा कर गाड़ी के पहियों में कांटे डालकर उसे पंचर कर दिया। 

तस्कर वाहन छोड़कर फरार

पुलिस के दबाव में तस्कर जंगल के पास पिकअप छोड़कर भाग निकला। तलाशी में वाहन से 8 गौवंश बरामद हुए। इन्हें सुरक्षार्थ भेजा गया है। थाना लोदाम में अज्ञात तस्कर के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन के मालिक को भी आरोपी बनाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि जप्त अधिकतर वाहन झारखंड में रजिस्टर्ड हैं। अब तक 17 वाहन राजसात किए जा चुके हैं और 5 वाहनों पर प्रक्रिया चल रही है। 

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जनवरी 2024 से अब तक 630 मवेशी जप्त और 76 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इस दौरान 27 पिकअप वाहन भी जब्त हुए हैं। उन्होंने कहा, “पुलिस तस्करों के खिलाफ सख्ती से अभियान चला रही है। फरार तस्कर की तलाश जारी है।” 

इस कार्रवाई में निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्र.आर. रत्नेश यदु, सुभाष पैंकरा, प्राणंषकर भगत और अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!