अंबिकापुर: आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल कायम रखने हेतु ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् आबकारी विभाग एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम तैयार कर आबकारी एक्ट की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने 04 मामलों में 12 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जानकारी सरगुजा पुलिस टीम द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् थाना लखनुपर के एक प्रकरण में आरोपिया रीता राजवाडे़, निवासी कोरजा, गुमकापारा से 02 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त थाना लुण्ड्रा के प्रकरण में आरोपी करम सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी गेरसा से 02 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, थाना उदयपुर के प्रकरण में आरोपी सौरभ श्रीवास्तव, उम्र 29 वर्ष, निवासी झिरमिटी एवं थाना गांधीनगर के प्रकरण में आरोपी सूरज दास उम्र 35 वर्ष, निवासी डिगमा से साढे़ चार लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर कार्यवाही की गई है। इन चारों में कुल 12 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई है। सभी प्रकरणों में आबकारी विभाग एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर आबकारी एक्ट के तहत् कोंचियों के विरूद्व कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।