बलरामपुर: बलरामपुर जिले में पिकअप वाहन में कटहल की आड़ में 20 नग सिल्ली पुलिस ने ज़ब्त किया है। पुलिस ने बताया कि रात्रि पेट्रोलिंग गस्त हेतु रवाना हुआ था कि जरिये मुखबीर सूचना मिला कि कटहल लोड पिकप वाहन माल पार की जा रही है की सूचना की पर पुलिस ने ग्राम करवा बेरियर रवाना होकर गये रात्रि करीब 03:30 बजे उस पीकप वाहन क. JH 03 M 7711 करना बेरियर पहुंची जिसे रोककर पिकप वाहन में बैठे तीन व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो तीनों के द्वारा कटहल झारखण्ड ले जाना बताये तलाशी के दौरान वाहन में बैठे दो व्यक्ति वाहन का दरवाजा खोलकर अंधेरे का फायदा उठाकर झाड़ियों के बीच फरार हो गये।दोनों के फरार होने पर मुखबीर सूचना के अनुसार समस्त कटहन को हटवाया गया।

पिकअप वाहन में 20 नग लकड़ी सिल्ली का होना पाया गया जिसकी कीमत करीब 60000 रुपया है। वाहन में बैठे अन्य व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना भाग रामराज पासवान पिता सीताराम पासवान उम्र 19 वर्ष ग्राम दुलदुलवा पोस्ट पंस्का थाना मेराल जिला गढ़वा (झारखण्ड) का होना बताते हुये फरार ड्राईवर का नाम सुदामा भुईहर एवं अन्य व्यक्ति का नाम शिवकुमार चंद्रवंशी दोनों निवासी दुलदुलवा का होना बताया गया रामराज के द्वारा पिकप नाहन स्वयं का होना बताया। पुलिस आम लक्कक्कक। पुलिस इस मामले पिकअप जब्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!