सूरजपुर: जिले के बसदेई पुलिस ने पिकअप में लोड़ संदिग्ध 70 बोरी धान जब्त किया।
पुलिस ने बताया कि 30 दिसम्बर को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि एक पिकअप वाहन में संदिग्ध धान लोड़ कर डुमरिया से ओड़गी तरफ खपाने जा रहा है। मामले की सूचना से पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को अवगत कराने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई पुलिस ने ग्राम बांसापारा में पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 1294.को रोकवाया, पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें 70 बोरी धान लोड़ होना पाया। वाहन चालक भारत सिंह से धान खरीदी-परिवहन संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। पिकअप में लोड़ धान संदिग्ध पाए जाने पर 70 बोरी धान कीमत करीब सत्तर हजार रूपये को जप्त कर धारा 102 के तहत कार्यवाही किया गया
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक देवदत्त दुबे, अमित सिंह व अभय तिवारी सक्रिय रहे।