सीतापुर/रूपेश गुप्ता: पुलिस विभाग द्वारा आगामी विधानसभा को लेकर अवैध मादक पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चला कर रोकथाम हेतू लगातार कार्यवाही की जा रही हैं दो नवम्बर को भी अवैध गांजा की तस्करी वाले आदतन गांजा तस्कर को जेल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि तस्कर उड़ीसा से पिकप क्रमांक CG12 B B 3871 से अवैध गांजा लेकर सीतापुर थाना क्षेत्र के महेशपुर के रास्ते अम्बिकापुर जा रहे मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच घेराबंदी कर महेशपुर बाजार के पास से पिकप को रोककर तलाशी के दौरान केबिन से प्लास्टिक की बोरे में रखा 19 किलो अवैध गांजा के साथ 48000 हजार नगद बरामद किया पुलिस ने मामले में शामिल तीन आरोपी रामसुंदर चौहान पिता लोहरा राम,निरंजन चौहान,रामकरन चौहान तीनो पत्थलगांव थाना क्षेत्र के सूरजगढ़ के निवासी है और लगातार गांजा तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त हैं पुलिस द्वारा तीनो आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही करते हुए तीनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
इस कार्यवाही में एस आई अखलेश सिंह,नंदकुमार प्रजापति,पंकज देवांगन, धनकेश्वर यादव, दिनेश भगत, अर्जुन पैंकरा, आलोक गुप्ता, अर्जुन पैंकरा,रामकुमार सिंग, रमेश बड़ा,पवन गुलेरी शामिल थे।