कोरिया: कोरिया पुलिस ने दो अलग-अलग क्षेत्र से अंग्रेजी शराब व महुआ शराब किया जब्त कर दो  आरोपों को  गिरफ्तार  किया है।चौकी पोड़ी ठिहाईपारा से 52 नग गोवा स्पेशल विस्की 180 ml जब्त की वही बैकुंठपुर से 06 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित महुआ शराब जब्त की।

जानकारी के अनुसार 16 जून 2024 को चौकी पोड़ी बचरा की एक टीम आबकारी एक्ट की कार्यवाही हेतु मय किट सामग्री के साथ देहात रवाना हुए थे। जैसे ही उक्त टीम पोड़ी बस स्टैंड के पास पहुंची तो मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पोड़ी (ठिहाईपारा) निवासी शंकर सिंह शिव बरन सिंह अपने घर में अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री कर रहा है। मुखबीर के बताये अनुसार उक्त टीम मौके पर पहुंची एवं अभियुक्त के घर पर घेराबंदी किया गया, जहाँ अभियुक्त शंकर सिंह अपने घर पर उपस्थित मिला किन्तु अंग्रेजी शराब घर पर बिक्री करने से इन्कार कर पुलिस को काफी उलझाने का प्रयास किया। पुलिस की टीम द्वारा चतुराई से पूछताछ करने पर आरोपियों शंकर सिंह वास्तविकता बताने में विवश होकर गोवा अंग्रेजी शराब घर में रखकर बिक्री करना कबूल किया। कि अपने घर पर सफ़ेद रंग के झोले में बांधकर रखा था। सफ़ेद रंग के झोले की तलाशी ली गई, तलाशी में 52 नग गोवा स्पेशल विस्की 180 ml कुल अंग्रेजी शराब की मात्रा 9 लीटर 360 ML को जब्त किया गया है।

वही  बैकुंठपुर की एक टीम आबकारी एक्ट की कार्यवाही हेतु मय किट सामग्री बैकुंठपुर टाउन की ओर रवाना हुए थे, जैसे ही वह ओड़गी नाका के पास पहुँचे, उसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ओड़गी डकईपारा निवासी संतोषी राजवाड़े पति राजेश राजवाड़े हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब एक झोले में रखकर बिक्री करने हेतु झुमका डैम की ओर जा रही है।  मुखबीर के बताये स्थान पर तत्काल रवाना हुई एवं मुखबीर के बताये अनुसार उक्त टीम मौके पर पहुंची, जहाँ पर आरोपी को घेराबंदी कर उससे पूछताछ किया गया। झोले की तलाशी लेने पर झोले में रखे 05 लीटर क्षमता वाला जरिकेन में 05 लीटर एवं 01 लीटर पारदर्शी प्लास्टिक बॉटल में 01 लीटर कुल 06 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित शराब को आरोपी के पास से जब्त किया गया है।

इन आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!