बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना में नव पदस्थ थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह पदभार ग्रहण करते ही रविवार को साप्ताहिक बाज़ार का निरीक्षण किया। साप्ताहिक बाज़ार में निरीक्षण के दौरान दर्जनों महिलाएं, पुरुष हड़िया शराब लेकर बेचने के लिए बैठे थे। पुलिस ने हड़िया शराब करीब दो सौ लीटर ज़ब्त कर मौके पर ही नष्ट करवाया वही दुबारा हड़िया शराब न बेचने की समझाइश दी।
नव पदस्थ थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने कहा कि नगर की शांति व्यवस्था, शहर की यातायात व्यवस्था, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध नकेल कसना, रात्रि 10 बजे के बाद बिना कारण घूमने वालों पर नज़र रखना एवं होटल, ढाबो पर बिना कारण भीड़ लगाने वालों पर पुलिस नज़र रखना रखेगी, नशेड़ियों पर अंकुश लगाना, साप्ताहिक बाज़ारों में हंडिया शराब बेचने पर प्रतिबंध लगेगा। आपको बता दे राजपुर नगर सहित आसपास के होटल, ढ़ाबा, ठेला, बकसपुर मार्ग, कुसमी मार्ग भदार, कमारी, झींगों, भेड़ाघाट, परसागुड़ी के होटल, ढाबों में बैठकर खुलेआम शराब का सेवन कर रहें हैं। अब इसपे पुलिस नजर रहेगी और अंबिकापुर, सुरजपुर की तहत कार्रवाई करेगी।