
रायपुर: केरल के कोच्चि में 11 से 14 अप्रैल 2025 तक आयोजित अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है।गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता (IPS) ने महिला व्यक्तिगत एकल टेबल टेनिस स्पर्धा में मिजोरम पुलिस को हराकर कांस्य पदक हासिल किया।
इस टूर्नामेंट में डीएसपी प्रोबेशनर आकर्षी कश्यप और एसपी भावना गुप्ता के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की महिला टेबल टेनिस टीम ने शानदार खेल दिखाया। टीम को महिला टेबल टेनिस टीम इवेंट में भी कांस्य पदक मिला, जो छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद पुलिस खेलों में पहला टीम मेडल है।
भावना गुप्ता और आकर्षी कश्यप की जोड़ी ने महिला युगल और मिश्रित युगल स्पर्धाओं में भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। इन मुकाबलों के परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे, लेकिन टीम को पदक की प्रबल उम्मीद है।
देशभर की पुलिस इकाइयों की भागीदारी वाले इस टूर्नामेंट में महिला खिलाड़ियों की दमदार मौजूदगी देखने को मिली। छत्तीसगढ़ पुलिस के इस प्रदर्शन ने न केवल राज्य का नाम रोशन किया, बल्कि यह भी साबित किया कि राज्य की महिला अधिकारी अब राष्ट्रीय खेल मंचों पर भी अपनी छाप छोड़ रही हैं।
एसपी भावना गुप्ता और डीएसपी आकर्षी कश्यप की इस उपलब्धि ने खेल और विभागीय गतिविधियों को नई ऊर्जा दी है और आने वाले दिनों में इससे अन्य अधिकारी भी प्रेरित होंगे।