बलरामपुर: बलरामपुर जिले थाना बलरामपुर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 11 व्यक्तियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश की पत्तियां और 88,200 रुपये भी बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक भापेंद्र साहू को 01 नवंबर 2024 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम भनौरा के सतिसेमर पारा में कुछ लोग 52 पत्ती ताश से रुपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद, वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विश्व दीपक त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) शैलेंद्र पांडे, और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जितेंद्र खुटे के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई। टीम ने सतिसेमर पारा में घेराबंदी कर छापा मारा, जहां मौके पर 11 व्यक्ति जुआ खेलते पाए गए। आरोपियों के पास से ताश की पत्तियां और 88,200 रुपये जप्त किए गए। सभी आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। आरोपियों का अपराध जमानतीय होने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी:
1. रामदास गुप्ता, उम्र 42 वर्ष, निवासी बलरामपुर
2. सुग्रीव, उम्र 35 वर्ष, निवासी बलरामपुर
3. खलील अंसारी, उम्र 42 वर्ष, निवासी बलरामपुर
4. मनौवर अंसारी, उम्र 42 वर्ष, निवासी बलरामपुर
5. विकास कुमार गुप्ता, उम्र 41 वर्ष, निवासी बलरामपुर
6. पांडु राम, उम्र 40 वर्ष, निवासी बलरामपुर
7. श्याम गुप्ता, उम्र 45 वर्ष, निवासी बलरामपुर
8. रामेश्वर सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी बलरामपुर
9. प्रमोद टोप्पो, उम्र 37 वर्ष, निवासी बलरामपुर
10. महिपाल कुजूर, उम्र 55 वर्ष, निवासी बलरामपुर
11. संजय प्रसाद गुप्ता, उम्र 40 वर्ष, निवासी बलरामपुर