बलरामपुर: आगामी विधान सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए एवं आचार संहिता के लागू होते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर लगातार अवैध रूप से शराब बिक्री करने एवं रखने खिलाफ राजपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाकर कार्यवाही किया जा रहा है, जिसके अनुसार हमेशा अपराधों में संलिप्त रहने वाले 02 व्यक्तियों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही हेतु कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजकर कार्रवाई की गई है।

एक अन्य कार्रवाई में हमेशा अपराधों में संलिप्त रहने वाले 06 व्यक्तियों के विरूद्ध गुण्डा बदमाश खोलने की कार्यवाही एवं 02 व्यक्तियों के विरूद्ध निगरानी बदमाश में लाने की कार्यवाही एवं 07 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 की कार्यवाही की गई है। एवं अन्य आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे है एवं आस पास के थानों में भी पता करके आपराधिक रिकार्ड खोजे जा रहे है अन्य रिकार्ड मिलने पर इनके विरूद्ध भी जिला बदर की कार्यवाही किया जा सकता है इसी प्रकार थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वाले 44 व्यक्तियों के खिलाफ 29 प्रकरणों में तहसील कार्यालय राजपुर में भेजकर बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही करने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।

इसी प्रकार आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये कुल 06 प्रकरण दर्ज कर 14 लीटर शराब भी जब्त किया गया एवं क्षेत्र में अवैध रूप से शराब रखने बिक्री करने व पिलाने वालों के खिलाफ लगातार दबिस देकर कार्यवाही किया जा रहा है।इसी प्रकार रोड़ एक्सीडेंट को ध्यान में रखते हुये एक्सीडेंट में कमी लाने हेतु लगातार अभियान चलाकर मोटर चेक प्वाईंट लगाकर तेज रफ्तार पीकप वाहन, ट्रक, कार, मोटर सायकल चालकों के विरूद्ध संघन चेकिंग किया जाकर कमी पाये जाने पर पिछले 01 सप्ताह में वाहनों की चेकिंग कर कुल 82 वाहनों पर कार्यवाही करते हुये कुल चौबीस हजार छः सौ रूपये का समंस शुल्क की वसूली की गई है। एवं वाहन के रफ्तार पर नियंत्रण रखने हेतु वाहन मालिकों एवं वाहन चालकों का समझाईस दी जा रही है। उपरोक्त सभी कार्यवाही में थाना प्रभारी राजपुर एवं थाना राजपुर पुलिस टीम शामिल रही ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!