रायगढ़।  खरसिया पुलिस ने मटखनवा तालाबपार और अंबेडकर कॉम्प्लेक्स में जुआ और नशाखोरी की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई की है। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर चौकी प्रभारी संजय नाग ने छापेमारी कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसडीओपी खरसिया  प्रभात कुमार पटेल ने शिकायतों के आधार पर चौकी प्रभारी संजय नाग को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया।


मटखनवा तालाबपार में जुआ पर छापा:

खरसिया क्षेत्र के मटखनवा तालाबपार में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। चौकी प्रभारी संजय नाग और उनकी टीम ने कल रात सघन पेट्रोलिंग करते हुए इस स्थान पर घेराबंदी की। पुलिस की कार्रवाई से कुछ जुआरी मौके से भाग निकले, लेकिन तीन आरोपियों – राजेश सिदार, अमीन एक्का, और ओमकार चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से ताश के 52 पत्ते, एक बोरी फट्टी, और ₹2100 नगद बरामद किए गए। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अंबेडकर कॉम्प्लेक्स में नशाखोरी पर कार्रवाई: आज  सुबह करीब 11:00 बजे, पुलिस टीम ने अंबेडकर कॉम्प्लेक्स में नशाखोरी की शिकायत पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान कॉम्प्लेक्स की छत पर 7 युवकों को धूम्रपान करते हुए पकड़ा गया। जब पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, तो वे उग्र हो गए, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें 170 BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई:

जुआ और नशाखोरी के आरोपियों को पकड़ने के बाद, चौकी प्रभारी संजय नाग ने सभी 10 आरोपियों के खिलाफ पृथक से इसतगासा धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस की कार्यवाही कर एसडीएम खरसिया के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल वारंट पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस की अपील :

खरसिया पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के युवाओं से अपील की है कि वे नशाखोरी और अवैधानिक गतिविधियों से दूर रहें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे कृत्यों में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय कुमार नाग के साथ कार्रवाई में आरक्षक कीर्ती सिदार, साविल चन्द्रा, मुकेश यादव, सोहनलाल यादव और डमरूधर पटेल शामिल थे ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!