अंबिकापुर: जिला सरगुजा में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज व पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम कांबले, अति ० पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के द्वारा चलाए जा रहे ‘नवा बिहान ‘ नशामुक्ति अभियान के तहत नशेडियों एवं नशे का व्यापार करने वालो के उपर लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके तहत सरगुजा पुलिस के द्वारा लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सरगुजा पुलिस के द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुये मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के व्यापारी को पकड़ने में सफलता पाई है। जिसके तहत मादक पदार्थ ब्राउन शुगर का विक्रय / खपाने के उददेश्य से बास बाड़ी अम्बिकापुर के पास पकड़ा है।

संदेही राजू कुमार चन्द्रवंशी पल्सर मोटरसायकल में ग्राहक का इंतजार कर रहा था जो मुखबीर की सूचना पर आरोपी राजू कुमार चन्द्रवंशी पिता नरेश राम उम्र 25 वर्ष सा० नगवा मोहल्ला थाना गढ़वा जिला गढ़वा झारखण्ड के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 81.10 ग्राम किमत करीब 16 लाख रूपये का जप्त किया गया है। प्रकरण में अपराध कमांक -272/22 धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। बाद आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है।

इसी क्रम में पूर्व में

1थाना बतौली और कोतवाली अम्बिकापुर में दिनांक 21.03.22 एवं 23.03.22 को क्रमश आरोपी छोटु व राहुल गुप्ता से नशीली कफ सिरप बरामद कर जेल भेजा गया है।

02. दिनांक 28.03.22 को नशीली कफ सिरप में मुख्य सरगना अतिकुर रहमान निवासी गढ़वा झारखण्ड केजीएन मेडिकल एंजेसी संचालक जो नशीली कफ सिरप का विकय सरगुजा तथा बिलासपुर संभाग में करता था जिसे 125 नग कप सिरप के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

03. दिनांक 29.03.22 को राजकिशोर गुप्ता आ० शिवनारायण गुप्ता निवासी देवीगंज रोड अम्बिकापुर व विधि से संघर्षरत बालक 01 नफर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 24.84 ग्राम किमत करीब 500000 रूपये का जप्त कर जेल भेजा गया

इस कार्यवाही में शामिल टीम निरीक्षक भारद्वाज सिंह, निरीक्षक एलरिक लकड़ा, उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, उप निरीक्षक सरफराज फिरदौसी, आरक्षक मंद गुप्ता, कुन्दन सिंह, शिव राजवाड़े, सीनु फिरदौसी, अरविंद उपाध्याय, मनीष सिंह, अतुल सिंह विमल कुमार साहबाज अंसारी इत्यादि सकिय रहें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!