जशपुर: जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ओडिशा की ओर तस्करी किए जा रहे 6 गौ-वंश को मुक्त कराया और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।तुमला थाना पुलिस ने गौ-तस्करों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु संरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया है।
दरअसल पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को सूचना मिली कि 1 अक्टूबर 2024 को सुबह करीब 8:30 बजे ग्राम पकरीडीपा के पास एक व्यक्ति 6 गौ-वंश को मारते-पीटते हुए ले जा रहा था। ग्रामीणों द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रामकिशोर चौहान बताया और कहा कि वह सीताराम यादव के निर्देश पर गौ-वंश को ओडिशा के मवेशी बाजार में बेचने के लिए ले जा रहा था। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रामकिशोर को गिरफ्तार कर लिया और गौ-वंश को मुक्त करा लिया।सीताराम यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।