अभिषेक सोनी
जशपुर।जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश में ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी है। जशपुर पुलिस द्वारा दो अलग अलग मामलों में गौ तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन जब्त किया 12 गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराया।
जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि पीकअप वाहन में कुछ गौ तस्कर लोराघाटी के रास्ते गौ-वंश की तस्करी करते हुये झारखंड की ओर ले जा रहे हैं।सूचना पर दुलदुला थाना प्रभारी हर्षवर्धन चैरासे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर लोरो घाटी बेरिकेड लगाकर घेराबंदी किया गया। इसी दौरान पीकअप वाहन J.H.01F.P 7910 को लोरो घाटी में पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया वाहन चालाक घेराबंदी देख पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुये भागने लगा।पुलिस टीम के द्वारा लगभग 30 किलोमीटर तक पीछा किया गया। ग्राम झारखंड की सीमावर्ती ग्राम काटासारू के पास रास्ते में अज्ञात वाहन एक्सीडेंट कर फरार हो गया।पुलिस द्वारा उक्त वाहन से 12 नग गौ-वंश सकुशल बरामद किया गया। पुलिस छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश में जुटी।
दूसरे प्रकरण में 6 जनवरी को प्रातः कोतबा चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के मरघट्टी गोड़ा जंगल से होकर ओड़िसा की ओर गौ-तस्करी करने जा रहे है।सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी किया गया।पुलिस द्वारा आरोपी चूणामणी यादव (50वर्ष) निवासी घोघरा और अवल साय मिंज (45वर्ष) निवासी मुड़ापारा चौकी कोतबा को गिरफ्तार कर उनसे कुल 06 नग गौ-वंश जप्त किया गया। आरोपियों ने उक्त गौ-वंश को ओड़िसा की ओर तस्करी करना बताया गया है।आरोपियों के विरूद्ध चौकी कोतबा में छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा।
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – “पिछले साल की तरह इस साल भी जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन शंखनाद” जारी रहेगा, छत्तीसगढ़ से होकर झारखंड एवं ओड़िसा की ओर गौ-तस्करी करने वालों के उपर जशपुर पुलिस की कड़ी नजर हैं।”