अम्बिकापुर: जिले में विगत 27 फरवरी 2022 को पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दिन जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण के लिए 813 पोलियो बूथ बनाए गए थे। इन टीकाकरण केन्द्रों के माध्यम से जिले के कुल 1 लाख 29 हजार 981 शिशुओं को पल्स पोलियो दवाई की खुराक पिलाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस. सिसोदिया ने बताया है कि सरगुजा जिले में 1 लाख 35 हजार 398 शिशुओं को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। जिले में 0 से 5 वर्ष तक के शिशुओं को पोलियो दवाई की खुराक पिलाने के लिए टीकाकरण केन्द्रों में विशेष व्यवस्था की गई थी। जिले के विकासखंड लखनपुर में 16 हजार 422, उदयपुर में 12 हजार 178, बतौली में 11 हजार 192, धौरपुर में 17 हजार 829, सीतापुर में 14 हजार 618, मैनपाट में 11 हजार 582 शिशुओं को पोलियो की दवाई पिलाई गई इसके साथ ही भफौली क्षेत्र के 22 हजार 243 तथा शहरी क्षेत्र के 23 हजार 917 शिशुओं को पोलियो दवाई की दो बूंद पिलाई गई। ज्ञातव्य है कि जिले में 96 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। निर्धारित तिथि 28 फरवरी तथा 2 मार्च 2022 को घर-घर जाकर शेष बचे शिशुओं को पोलियो दवाई पिलाई जाएगी।