कुसमी/अंबिकेश गुप्ता: पशु चिकित्सालय कुसमी के बंद रहने एवं डॉक्टर की अनुपस्थिति व स्वास्थ्य कर्मी की अनुपस्थिति के सम्बन्ध में कार्यवाही की मांग को लेकर कुसमी निवासी शकील अंसारी ने कलेक्टर बलरामपुर के नाम कुसमी एसडीएम कार्यालय में शिकायत पत्र सौपा हैं.

दिए गए शिकायत पत्र में बताया गया हैं की पशु चिकित्सालय कुसमी में 8 अप्रैल सोमवार को शाम 4 बजे पहुंचने पर गेट में ताला लटका हुवा था कई किसान वहाँ पर खड़े थें. शाम 5 बजे तक इंतज़ार करते रहें. शाम 5 बजे के बाद परीक्षीत कुमार सहायक पशु चिकित्सा एवं मैडम आए और ताला खुलवाये तथा बताये कि अस्पताल 5 से 6 बजे शाम का समय हो गया हैं. लेकिन अस्पताल के गेट में अस्पताल खुलने का कोई समय सारणी नहीं लिखा गया हैं। अस्पताल में 6 कर्मी नियुक्त हैं जिसमें मात्र 2 कर्मचारी उपस्थित थें। आगे पत्र में बताया गया हैं कि पशु चिकित्सालय कुसमी का हाल बेहाल हैं। जनहित का ख्याल रखते हुवें पशु चिकत्साल कुसमी की लचर व्यवस्था में सुधार कराने इस ओर कलेक्टर बलरामपुर को ध्यानाकर्षित कराकर अनुपस्थित कर्मियों पर आवश्य कार्यवाही कि मांग की गई हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!