बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर क्षेत्र स्थित धंधापुर में सीजीएमएससी के द्वारा उप स्वास्थ केंद्र में 4 बिस्तर वाले वार्ड का निर्माण किया जा रहा है लेकिन निर्माण इतना घटिया कराया जा रहा है कि बनने के कुछ साल में ही जर्ज़र हो सकता है। निर्माण के बाद पानी नहीं होने का बहाना कर ठेकेदार के द्वारा क्यूरिंग नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बिल्डिंग का निर्माण पिछले सात आठ माह से चल रहा है लेकिन इसके बाद भी अब तक बिल्डिंग का ढलाई तक नहीं हुआ है वहीं दीवार का बेस भी बहुत कमजोर क्योंकि डीपीसी के नीचे ज़ो मिट्टी डाला गया है वहां पुराने बिल्डिंग का मलबा है ज़ो ठीक से जमा नहीं है। ऐसे में भविष्य में दीवारों में क्रेक आ सकता है। वहीं दीवारों में क्यूरिंग भी नहीं कराया गया है। इससे सीमेंट और बालू खरोचने पर झड़ रहा है। वहीं कुछ दिन पहले फर्श का ढलाई किया गया है लेकिन उसमें भी क्यूरिंग नहीं कराया जा रहा है। इस पर ज़ब ठेकेदार इरफ़ान अंसारी से बात किया गया तो उनका कहना था वहां पानी का व्यवस्था ही नहीं है तो कैसे करें, पानी डालने के लिए तो वहां के एक आदमी क़ो बोला हूं। वहीं उप स्वास्थ केंद्र के नर्स का कहना है कि पानी तराई नहीं किया जा रहा है, इससे बिल्डिंग कमजोर होगा। वहीं सबसे बड़ी बात है कि विभाग के इंजीनियर भी निर्माण कार्य की क्वालिटी क़ो देखने एक बार भी नहीं पहुंचे हैं।

बीएमओ डा रामप्रसाद तिर्की का कहना है कि घटिया निर्माण करा रहा है तो यह गलत है। ऐसा नहीं होने देंगे। संबधित निर्माण एजेंसी क़ो इसके लिए लिखा जायेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!