रायपुर/बलरामपुर। छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में साढ़े छह लाख से ज्यादा विद्यार्थी बैठे थे। 2418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 10वीं में 3,37,293 विद्यार्थी जबकि 12वीं में 327935 विद्यार्थी एग्जाम में बैठे थे। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च को संपन्न हो गई थीं। छत्तीसगढ़ में 10वीं में 75 व 12वीं में 80 प्रतिशत का रिज़ल्ट रहा। बलरामपुर जिले में 9205 विद्यार्थी एग्जाम में बैठे थे जिले में 84.46 प्रतिशत रिजल्ट रहा। बलरामपुर जिले में शिक्षा का स्तर काफी खराब रहा। इस साल स्टेट मैरिट सूची में बलरामपुर के एक भी स्टूडेंट ने अपना जगह नहीं बनाया।
छत्तीसगढ़ में 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बुधवार (10 मई) को जारी हो गई। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी कर दिया गया है। छात्र एक साथ 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं। बुधवार दोपहर 12 बजे माशिम रिजल्ट जारी कर दिया गया है, इसके साथ टॉपरों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।परीक्षा परिणाम मण्डल की वेबसाइट https://wwwcgbse.nic.in aue https://wwwresults.cg.nic.in पर देख सकते हैं।
टॉपर में रायगढ़ से 10वी में विधी भोसले 98.20%
जांजगीर चाम्पा से 10वीं में विवेक अग्रवाल 97.40%
दुर्ग से 10वीं में रितेश कुमार 96.80%
12वीं में जशपुर से राहुल यादव 98.83%
12वीं में जशपुर से सिकंदर यादव 98.67%
12वीं में जशपुर से पिंकी यादव 98.17 %
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 10वीं में 30 व 12वीं में 48 विद्यार्थी टॉपर रहें।