आशीष कुमार गुप्ता
बतौली- सेदम: सरगुजा पुलिस को तीन अंतरराज्यीय ठग को पकड़ने में सफलता मिली है जो अपने आप को प्रधानमंत्री आवास पर्यवेक्षण अधिकारी बताकर 150 ग्रामीणों का ठगी का शिकार बनाया है जो अलग-अलग राज्यों में ठगी करते हुए 30 लाख से अधिक की ठगी 1 वर्ष में कर चुके हैं।
पुलिस द्वारा बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर गंगापुर में दो अपाचे मोटरसाइकिल बिना नंबर का में सवार तीन लोग संदिग्ध रूप से घूम रहे थे जिन्हें साइबर सेल ,स्पेशल टीम द्वारा घेराबंदी कर पूछताछ किया गया तो ग्रामीण क्षेत्र में ठगी करना स्वीकार कर लिए । उत्तर प्रदेश बलिया जिला बीरामटि थानाक्षेत्र निवासी तीन आरोपी रोहित तिवारी पिता राम जी तिवारी 25 वर्ष, कृष्ण कुमार पांडे पिता जवाहर पांडे उम्र 35 वर्ष, गौतम पांडे पिता हरेराम पांडे उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
सरगुजा पुलिस ने बताया की तीनों आरोपी अलग-अलग राज्यों में धनबाद, रांची, बोकारो,गुमला ,जशपुर ,पत्थलगांव सहित सरगुजा में अपने आप को प्रधानमंत्री आवास पर्यवेक्षण अधिकारी बताकर आवास की जानकारी, राशि का आहरण और हितग्राही का फोटो खींचकर रुपए ठगी करते थे जो अब तक 150 ग्रामीणों से 30 लाख से अधिक कि ठगी कर चुके है ।
सरगुजा पुलिस को आरोपियों के पास से 24000 रुपए नगद, दो अपाचे मोटरसाइकिल, तीन नग मोबाइल, एक टैबलेट कंप्यूटर शाहिद आरोपियों के खाते में साठ हजार रुपये बरामद किये है और खाते में पैसा को फ्रीज करने संबंधित बैंक को पत्र भी जारी कर चुके हैं। सरगुजा पुलिस ने बताया कि बतौली और रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सुवारपारा निवासी पीडिता 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला केलाजो से दस हजार और ग्रामपहाड़पारा कोट निवासी पीड़ित तिलक केरकेट्टा से 25 हजार की ठगी किये जो आरोपियों के विरूद् भटूरे और रघुनाथपुर पुलिस थाना में अपराध दर्ज करवाया गया था जिन्हें गिरफ्तार का 420 34 के तहत जेल भेज दिया गया है।
कार्रवाई के दौरान भोजराज पासवान, अनुज जायसवाल, अशोक यादव, जितेंद्र साहू, मनीष सिंह ,विकास सिंह ,संजीव चौबे सुयश पैकरा शामिल रहे