अंबिकापुर: जिला कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, एआरओ अंबिकापुर एवं पोस्टल बैलेट नोडल फागेश सिन्हा एवं राजनीतिक दलों की उपस्थिति में खोला गया। सम्पूर्ण सुरक्षा एवं सावधानी के साथ सभी श्रेणी के डाक मतपत्रों को मतगणना हेतु मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज ले जाया गया। डाक मतपत्र की गणना के लिए पृथक मतगणना हॉल बनाया गया है। जहां 6 टेबल पोस्टल बैलेट और 8 टेबल ईटीपीबी की प्री काउंटिंग के लिए लगाए गए हैं। अनिवार्य सेवा मतदाताओं, होम वोटिंग सहित निर्वाचन में संलग्न पुलिस कर्मियों द्वारा डाले गए डाक मतपत्र की संख्या 1699 और 3 जून की स्थिति में जिले में 860 मतदाताओं के ईटीपीबीएस यानी इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए।