अंबिकापुर: राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज के मातृ शिशु अस्पताल में बीती रात करीब 4 घण्टे लाइट गोल होने से अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में चार बच्चों की मौत होने की खबर है। इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन सहित प्रशासनिक अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है परंतु अस्पताल में परिजनों ने लाइट गुल होने के बाद बिगड़ी व्यवस्था और लाइट आने के बाद बच्चों की मौत होने की सूचना कर्मचारियों द्वारा देने की बात कहते हुए आरोप लगाया कि उनके बच्चों का उपचार एसएनसीयू वार्ड में चल रहा था बीती रात लगभग 4 घंटे क विद्युत व्यवस्था चरमरा जाने के कारण बच्चों की मौत होने का आरोप परिजनों द्वारा लगाया गया है।
सुबह जैसे ही यह खबर फैली अस्पताल प्रबंधन सहित प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा एसडीएम सहित अन्य अधिकारी एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहीं अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों द्वारा मृत बच्चों की हालत पहले से गंभीर होने बात कही गयी जिसे मृत बच्चों के परिजनों ने पूरी तरह से नकार दिया है।