अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी। उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर में 16 एवं 17 दिसम्बर को आयोजित दो दिवसीय चेस सेमीनार और सीनियर नेशनल निर्णायक परीक्षा में सफल होकर छत्तीसगढ़ राज्य के कुसमी नगर के निवासी प्रदीप मण्डल ने बलरामपुर – रामानुजगंज जिले के पहले सीनियर नेशनल निर्णायक बनकर सफलता हासिल की हैं।
इस सफलता की जानकारी परीक्षा परिणाम 27 दिसंबर शुक्रवार की देर रात ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के वेव साईट पर प्राप्त हुई. तथा इस परिणाम के आने पर प्रदीप मण्डल ने सबसे जिला शतरंज संघ बलरामपुर के पदाधिकारियों से जानकारी साझा किया. इससे कुसमी नगर सहित बलरामपुर जिलें का मान बढ़ा हैं.
इस विशेष उपलब्धि पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष हरीश मिश्रा, छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एशोसिएशन के संयुक्त सचिव सरोज वैष्णव, कुसमी चेस कमीटी के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश बड़ा, कमीटी के संरक्षक राकेश भारती, अम्बिकेश गुप्ता, अशोक पैकरा, मानिक चन्द गुप्ता, राजेन्द्र भगत, उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर राठौर, नईमुद्दीन, दिलीप राम, सुनील नाग, मुकेश यादव, सौरभ कुमार, उत्पल कुमार, राजेन्द्र यादव और सभी शतरंज कमीटी के सदस्यों ने बधाई और शुभकामनाएँ दी है।