
अंबिकापुर।उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उड़न दस्ता टीम की होली के पूर्व ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। जिला सरगुजा के उदयपुर क्षेत्र में गस्त के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना उदयपुर गुमगा निवासी मोहरमनिया अपने अंडा दुकान से मध्य प्रदेश की शराब एवं महुआ शराब की भारी मात्रा में बिक्री कर रही है।।सूचना की विश्वसनीयता पर उड़नदस्ता टीम ने मोहरमनिया के अंडा दुकान में दबिश दी, अंडा दुकान की तलाशी में मध्य प्रदेश राज्य की 109 पाव गोवा व्हिस्की शराब एवं 20 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। कुल मात्रा 39.62 लीटर विदेशी मदिरा एवं महुआ शराब ज़ब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)34(2) 36 एवं 59 ( क) के तहत अपराध पंजीकृत कर न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया न्यायालय से जेल दाखिल किया।उक्त कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, महिला सैनिक राजकुमारी उपस्थित रहे एवं नीरज चौहान का विशेष सहयोग रहा।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही लगातार होती रहेगी क्योंकि होली के अवसर पर हमारे उपायुक्त आबकारी श्री विजय सेन शर्मा सर ने लगातार अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं।



















