टीचर्स एसोसिएशन के बैठक में शिक्षक मोर्चा के आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय : हृषिकेश उपाध्याय
अंबिकापुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की प्रांतीय वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षक मोर्चा द्वारा घोषित कार्यक्रम को सफल बनाना है।
बैठक में शिक्षक मोर्चा के मांगो के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना आवश्यक है, इससे शिक्षकों के क्रमोन्नति, वेतन विसंगति, पदोन्नति, प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन की मांग पूरी होगी। लंबित मंहगाई भत्ता व देय तिथि से मंहगाई भत्ता की एरियर्स राशि की मांग पर चर्चा की गई तथा सभी एलबी संवर्ग के शिक्षकों तक इस बात की जानकारी देने का निर्णय हुआ कि शिक्षक मोर्चा का हड़ताल व ज्ञापन में केवल एलबी संवर्ग के शिक्षकों की मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है साथ ही महंगाई भत्ता का विषय शिक्षकों के साथ साथ कर्मचारियों का भी है। टीचर्स एसोसिएशन के सभी इकाइयों के आंदोलन में सहभागिता की समीक्षा की गई तथा सक्रिय साथियों को जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया। उच्च न्यायालय बिलासपुर डबल बैंच द्वारा क्रमोन्नति देने सोना साहू के पक्ष में दिए गए फैसले के आधार पर शासन से सभी शिक्षकों के लिए आदेश जारी हो जाए इस पर शासन स्तर पर पक्ष रखा जा रहा है शासन द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अपील किए जाने की स्थिति में उत्पन्न परिस्थितियों पर विचार विमर्श किया गया। क्रमोन्नति हेतु एलबी संवर्ग के शिक्षकों द्वारा दिए गए आवेदन से शासन स्तर पर अधिकारी चर्चा कर रहे है।एलबी संवर्ग के शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें उनके स्वत्वों के भुगतान की समस्या व उन्हें मिलने वाले न्यूनतम पेंशन पर चिंता जाहिर किया गया। पुरानी पेंशन लागू होने के बाद भी 10 वर्ष के पूर्व रिटायर होने वाले शिक्षक खाली हाथ घर बैठ रहे है, इस पर चर्चा की गई, आने वाले दिनों में यूपीएस से भी सतर्क रहने कहा गया।