पूर्व विधायक व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा ने सरपंचों से किया अपील, कहा किसी के दबाव में आने की जरूरत नहीं

अम्बिकेश गुप्ता, कुसमी। छत्तीसगढ़ में 10 अक्टूबर तक आचार संहिता लागू होने की चर्चा सरेआम हों चुकी हैं। चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा हैं. राज्य के सभी विभागो में 10 अक्टूबर तक हर वो काम खत्म करने की तैयारी है, जो आचार संहिता के कारण अटक सकते हैं।वहीं आनन – फानन में बलरामपुर जिला के विधानसभा सामरी में विधायक मद सहित अन्य कई मदों से स्वीकृत कराई गई निर्माण कार्यों का अग्रिम राशि पंचायतों में जारी करा कर पंचायत एजेंसी को दबाव बनाकर चहेते कार्यकर्ताओं को लाभ पहुंचाने राशि का बंदरबाट करने की तैयारी किए जाने की बातें प्रचारित हों रहीं हैं. जानकारी के अनुसार किसी भी कार्य का जिला द्वारा विभिन्न मद से स्वीकृति प्रदान होने के बाद निर्माण किए जाने जनपद पंचायत को एजेंसी बनाया जाता हैं जहाँ से अपनी कमीशन फिक्स कर ग्राम पंचायत को एजेंसी बनाकर अपने चहेते कार्यकर्ताओं को दलाली कराने सक्रिय कर दिया जाता हैं.जहाँ विभागीय सांठ – गांठ कर ग्राम पंचायत के सचिव व सरपंच के उपर राजनितिक प्रभाव दिखाकर दबाव बनाकर निर्माण एजेंसी पंचायत द्वारा दलालों को निर्माण समाग्री सप्लायर के नाम पर चेक काट दिया जाता हैं. जाँच की जाए तो हाल ही में प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत अधिकांश ग्राम पंचायत में अग्रिम राशि जारी होने के बाद ग्राम पंचायत में दबाव बनाकर निर्माण सप्लाई के नाम पर दलालों द्वारा जारी अग्रिम का चेक कटवा कर अपने खाते में भुगतान लें लिया गया. पर आज पर्यन्त तक अधिकांश ग्राम पंचायत के निर्माण स्थल पर कार्य शून्य पड़े हुवें हैं तथा इसकी समीक्षा करने वाले जिम्मेदार भी मौन बैठें हुवें हैं. वहीं जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ पंहुचा हैं निर्माण कार्यों को लेकर तरह – तरह की बातें सामने आ रहीं हैं. सामरी विधानसभा के तीन जनपद पंचायत कुसमी, शंकरगढ़ व राजपुर उक्त तीनों जनपद पंचायत के अधीन आने वाले ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों को लेकर लोगों में चर्चा हैं की विधायक मद, प्राधिकरण व समग्र, बाढ़ आपदा एवं राहत प्रबंधन सहित अन्य मद से हाल ही में निर्माण कार्य चुनावी योजना के तहत स्वीकृत कराये गए हैं. तथा इसका सीधा लाभ कार्यकर्ताओ को दिलाये जाने की ओर हैं. गुप्त जानकारी मिली हैं की उक्त स्वीकृति के बाद जिला प्रशासन द्वारा पच्चास प्रतिशत अग्रिम राशि जिला के सभी जनपद पंचायत को जारी कर दिया गया हैं तथा जनपद पंचायत द्वारा निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को आनन – फानन में राशि पंचायत देने के बाद चहेते कार्यकर्त्ताओ से दलाली कराने की पूरी तैयारी कर ली गई हैं. उक्त तैयारी को चुनावी योजना के तहत बनाई गई रणनीति बताया जा रहा हैं.


उक्त मामलें में भारतीय जनता पार्टी में भावी प्रत्याशी पूर्व विधायक सह संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामलें में अपील किया हैं की किसी भी ग्राम पंचायत के सरपंच को दबाव में आने की जरुरत नहीं हैं. मेरे द्वारा बलरामपुर कलेक्टर को स्पष्ट रूप से अवगत करा दिया गया हैं. जिन्होने मामलें को संज्ञान में लें लिया हैं. यदि किसी प्रकार का दवाब बनाया जाता हैं तो कानून का सहारा लें तथा मुझे भी अवगत करावें मैं आप – सभी के साथ सदैव सेवा के लिए तत्पर हुँ। वहीं बलरामपुर कलेक्टर रिमीजीयुस एक्का ने मामलें को संज्ञान में लेकर आगे की कार्यवाही के लिए कहा हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!