सूरजपुर: जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम कलेक्टर ने सूरजपुर विकासखंड के ग्राम केशवनगर गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में स्वीकृत महात्मा गांधी ग्रामीण इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के कार्य योजना की जानकारी ली तथा जल्द से जल्द नवंबर तक रीपा का अधोसंरचना तैयार करने के निर्देश दिए। गौठान से जाने से पहले कुछ दूरी पर भवानी महिला ग्राम संगठन के द्वारा तैयार किया जा रहा चौन फेंसिंग का मुआयना किया गया। उन्होंने रीपा की कार्ययोजना का अवलोकन करते हुए बताया कि सभी गौठान में रीपा के तहत फ्लाई एश, सीएलसी एवं स्टेशनरी की इकाई स्थापित होगी। इसके लिए शेड निर्माण, मशीनरी कक्ष, चौकीदार कक्ष, वाहन स्टैंड आदि का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित एजेंसी को दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिये है जहां भी निर्माण होगा सभी के ले-आउट आर्किटेक्ट से ही बनवाये तथा प्रत्येक गौठान में किये जाने वाले गतिविधियों के अनुरूप ले-आउट तैयार कराये। उन्होंने गौठान में पशुओं की संख्या, चारागाह, नेपियर घास उत्पादन, फेसिंग आदि के बारे में भी जानकारी ली।इस दौरान जनपद सीईओ आकांक्षा त्रिपाठी, एसडीओ पी.डब्ल्यू.डी हरशद साहू, जिला मिशन समन्वयक ज्ञानेन्द्र सिंह, अशोक साहू उपस्थित थे।