बिजनेस डेस्क। तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने 19 किलो के वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में तत्काल प्रभाव से लगभग 102 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत अब 2355.50 रुपये हो गई है, जो पहले 2253 रुपये प्रति सिलेंडर थी। वहीं, 5 किलो वाली एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 655 रुपये है।

वहीं, मुंबई में वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत 2205 प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 2,307 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है जबकि कोलकाता में एक उपभोक्ता को 19 किलो के सिलेंडर के लिए 2,351 रुपये के बजाय 2,455 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, ग्राहकों को आज से चेन्नई में 2,406 रुपये के बजाय 2,508 रु

कीमतों में वृद्धि यूक्रेन संकट और आपूर्ति चिंताओं के बीच वैश्विक ऊर्जा कीमतों में वृद्धि के कारण हुई है। लेकिन, राहत की बात यह है कि कीमतों में यह बढ़ोतरी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में नहीं, बल्कि कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर पर हुई है। इसीलिए, इसका असर आम लोगों पर सीधे रूप से नहीं पड़ेगा और घरेलू गैस सिलेंडर फिलहाल अपनी पुरानी कीमत पर ही मिलता रहेगा।

हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। 22 मार्च को, सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की वृद्धि हुई थी। इससे पहले 6 अक्टूबर 2021 के बाद से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था। लेकिन, 22 मार्च 2022 के बाद से गैस के दाम कई बार बढ़ चुके हैं।

इसके अलावा 22 मार्च 2022 को करीब 4 महीनों के बाद बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग दो सप्ताह से भी ज्यादा समय तक लगातार बढ़ते चले गए। इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम में करीब 10 रुपये का इजाफा हो गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!