बलरामपुर: शक्ति वंदन अभियान के तहत देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने पूरे देश की महिलाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि पूरे 140 करोड़ देशवासी मेरे परिवार हैं। महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा और सशक्तिकरण ही मोदी की गारंटी है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से बालिकाओं को लाभ मिला, उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना के तहत मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन दिया जा रहा है, हर घर नल योजना से लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिल रही है। वहीं शासन द्वारा नारी हित के लिए अन्य योजनाएं और अभियान चलाकर उन्हें लाभान्वित कर रहे हैं।


शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम जिले में कुल 11 स्थानों नया बस स्टैंड व ग्राम पंचायत भवन डौरा, विकासखण्ड राजपुर के धान मंडी प्रांगण व ग्राम पंचायत बरियों बाजार, विकासखण्ड शंकरगढ़ के कन्या हाई स्कूल ग्राउंड, विकासखण्ड कुसमी के जनपद पंचायत कुसमी व चांदो के फारेस्ट रेस्ट हाउस मैदान, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के रामानुजगंज में दीनदयाल उपाध्याय सभागार व सनावल के दुर्गा मंदिर प्रांगण, विकासखण्ड वाड्रफनगर के हाई स्कूल ग्राउंड व रघुनाथनगर के हाई स्कूल ग्राउंड में किया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, हितग्राही महिलाओं उपस्थित थी।


जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के मुख्यालय स्थित नया बस स्टैंड के समीप शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकओमप्रकाश जायसवाल, ओमप्रकाश सोनी, अजय गुप्ता, जनप्रतिनिधि, महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी प्रकार वाड्रफनगर के कार्यक्रम में प्रतापपुर विधायक  शकुंतला पोर्ते, शंकरगढ़ के कार्यक्रम में सामरी विधायम  उद्धेश्वरी पैकरा तथा बलंगी में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत बलरामपुर की सभापति  पुष्पा नेताम उपस्थित रहीं। इस दौरान सभी कार्यक्रमों में विभिन्न योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण भी किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!