जगदलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 3 अक्टूबर को जगदलपुर में रहेंगे,लालबाग मैदान मेंआमसभा को संबोधित करेंगे।पीएम के लिये दो मंच बनाये गए हैं । एक से वे सौगातों की करेंगे घोषणा और कुछ दूरी पर बने दूसरे मंच से आमसभा को सम्बोधित करेंगे।
सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।
2 हजार जवान सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। इसके अलावा २ दर्जन के करीब राजपत्रित अधिकारियों ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी है। ड्रोन से भी पूरे इलाके में निगरानी रखी जा रही है।और जिन रास्तों से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा, वहां से आम लोगों के लिए आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। स्नीफर डॉग और बम डिस्पोजेबल स्क्वायड की टीम ने भी मोर्चा संभाल रखा है। इसके अलावा लालबाग के आसपास के पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। केवल उन्हीं लोगों को सभास्थल पर प्रवेश की अनुमति होगी, जिनके पास अधिकृत पास रहेगा।