आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/ सेदम: सरगुजा जिले के सेदम से मुर्तादाड़ तक बने प्रधानमंत्री सड़क की जर्जर अवस्था और घाट गढढो में तब्दील होने से ग्रामीणजनों के ऊपर हर रोज खतरा मंडरा रही है जिसे मरम्मत की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।
गौरतलब है कि सेदम से मुर्तादाड़ तक नौ किलोमिटर तक 10 वर्ष पहले प्रधानमंत्री सड़क निर्माण किया गया था इसी वर्ष वर्तमान में सड़क की संधारण अवधि भी समाप्त हो गई है जिससे देख रेख के अभाव में सड़क पूरी तरह से जर्जर अवस्था में तब्दील हो गई है सड़क के दोनों और साइड शोल्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं जबकि सड़क के घाट में पानी बहने से घाट भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई वर्षों तक तो साइड शोल्डर के बगल में स्थित झाड़ की भी सफाई नहीं की गई थी जिससे यह सड़क एकांकी मार्ग होने से हर रोज हजारों लोग आवागमन करते हैं जिन पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और कई लोग तो घायल होकर अस्पताल भी पहुंच जाते हैं।
सेदम क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से मार्ग अवरोध होने की संभावना
पांच गांवों को जोड़ने वाली एकमात्र एकांगी सड़क होने के कारण गोविंदपुर ,बागपानी , कूदरापानी मुर्तादाड़, चुटियापहरी, गांव के ग्रामीणजन के संपर्क राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से कट सकते हैं जबकि हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का पढ़ाई भी प्रभावित हो सकता है।
सेमरहिया के पास भूस्खलन से भी खतरा
प्रधानमंत्री सड़क में पहाड़ी इलाका होने से और अत्यधिक बारिश से भूस्खलन भी होता है दो वर्ष पहले की बारिश में जमीन दस मीटर तक खिसक गया था जहाँ ज्यादा बारिश होने पर जमीन खिसकने का खतरा भी मंडरा रहा है आज भी यहा की दस मीटर सड़क में गड्ढे और सड़क क्षतिग्रस्त देखे जा सकते हैं जिस पर हर रोज ग्रामीण जन मजबूरी में आवागमन कर रहे हैं।
पहाड़ी क्षेत्र और ठेकेदार की मनमानी से एकांकी मार्ग भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा
प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना अंतर्गत यह कार्य ठेकेदार द्वारा कराया गया था जो पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाते हुए प्रत्येक वर्ष झाड़कटिंग ,साइड सोल्डर का कार्य ,मरम्मत कार्य कराया जाना था लेकिन ठेकेदार द्वारा मौका का पूरा फायदा उठाते हुए थूक पॉलिश कर कार्य से पल्ला झाड़ लिया। जबकि अधिकारियों के सही मॉनिटरिंग नहीं करने से बीएसएनएल विभाग द्वारा साइड शोल्डर के खुदाई करने से साइड शोल्डर भी क्षतिग्रस्त हो गया अब प्रधानमंत्री श्रम निर्माण के अधिकारी सड़क की संधारण अवधि समाप्त होने की बात कह कर सड़क की कार्य से पल्ला झाड़ रहे हैं अगर पूर्व में ही सही मॉनिटरिंग की गयी होती तो सड़क आज भी आवागमन करने हेतु सुदृढ़ होता है
इस संबंध में प्रधानमंत्री सड़क निर्माण के ई ई वी शुक्ला ने कहा कि वर्तमान में सड़क की दशा जानने संबंधित एसडीओ को निर्देशित करूंगा प्रधानमंत्री सड़क की संधारण अवधि समाप्त हो चुकी है सड़क की मरम्मत कराने री टेंडर हेतु मांग किया गया है अभी वर्तमान में सड़क के गड्ढे भराई का काम किया जाएगा ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके।