आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/सेदम न्यूज: सरगुजा के विकासखण्ड बतौली में प्रधानमंत्री सड़क की लचर व्यवस्था देखने को मिल रही है लाखों रुपए से बने सड़क की जर्जर हालत से ग्रामीण जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहे हैं जानकारी के अभाव में जर्जर सड़क की बदहाल अवस्था का ग्रामीण जन नहीं किये शिकायत जिससे आज भी प्रधानमंत्री सड़क के जर्जर अवस्था बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों को दुर्घटना हेतु आमंत्रित कर रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सड़क निर्माण अधिकारियों की अनदेखी और ठेकेदार के लापरवाही से बतौली के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री सड़क की दयनीय अवस्था हो गई है जहां राहगीर जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं जहां आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है लेकिन अब तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण विभाग कुंभकरण नींद से नहीं जगा है जिसके परिणाम स्वरूप हर रोज स्कूली बच्चों से लेकर ग्रामीण जन जर्जर सड़क में आवागमन करने को मजबूर हैं।
विकासखंड बतौली के गोविंदपुर बीपोकसरी ,सुवारपारा मे प्रधानमंत्री सड़क निर्माण विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च कर सड़क का घटिया निर्माण कर घटिया सड़क से ग्रामीण झेल रहे है