चंचल सिंह

सूरजपुर/सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत तेलगांव में  उपसरपंच चुनाव वोटिंग के माध्यम से कराया गया उपसरपंच के चुनाव में दो उम्मीदवार मैदान में थे  10 पंचों से कराई गई वोटिंग में   रामकुमारी महेश्वर देवांगन को  7 वोट मिले वही विपक्ष उमीदवार को 3 वोट ही मिले उपसरपंच चुनाव कराने आए पीठासीन अधिकारी संतोष पैकरा, रविकांत पैकरा एवं पंचायत सचिव संजय कुमार गुप्ता के उपस्थिति में चुनाव कराया गया जिसमें की  रामकुमारी महेश्वर देवांगन के ऊपर सभी पंचो ने भरोसा दिखाते हुए तेलगांव का नया उपसरपंच बनाया नवनिर्वाचित सरपंच  लक्ष्मी सिंह एवं उनके सहयोगी सभी पंच  उपस्थित रहें वही नवनिर्वाचित उपसरपंच  रामकुमारी देवांगन ने सभी पंचो व उपस्थित ग्रामवासी को को  धन्यवाद  आभार ब्यक्त किया उपसरपंच के चुनाव में  महेश्वर देवांगन, भूतपूर्व उपसरपंच राजेन्द्र कुमार राजवाड़े, बिन्देश्वर राजवाड़े, भानु प्रताप राजवाड़े, सीताराम राजवाड़े, प्रदीप विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, सूरज राजवाड़े, कमला राजवाड़े, बबिता विश्वकर्मा,अमेरिकन राजवाड़े, महावीर राजवाड़े, मानिक चंद राजवाड़े, श्यामलाल राजवाड़े, लालबिहारी सिंह,सरपंच प्रतिनिधि दीपनारायण सिंह,परमेश्वर देवांगन एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!