{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

बलरामपुर।बलरामपुर में प्रधान मुख्य वनसंरक्षक व वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ ने निरीक्षण कर पौधारोपण किया।
व्ही.श्रीनिवास राव आईएफएस (IFS) प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ रायपुर से सरगुजा वृत के विभिन्न वनमंडलो में वानिकी कार्यों का निरीक्षण किया। बलरामपुर वन मंडल अन्तर्गत परिक्षेत्र राजपुर में दौरा किया। माथेस्वरन व्ही. मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वनवृत्त के नेतृत्व में सरगुजा वनवृत्त के सभी वनमंडलाधिकारी जिसमें सरगुजा से  थेजस शेखर, सूरजपुर से पंकज कुमार कमल, कोरिया से प्रभाकर खलखो, मनेन्द्रगढ़ से मनीष कश्यप, बलरामपुर से अशोक तिवारी, उप निदेशक एलिफेंट रिजर्व सरगुजा तनेटी व वनमंडल बलरामपुर के सभी उप वन मंडलाधिकारी, वन परिक्षेत्राधिकारी उपस्थित थे। पीसीसीएफ (PCCF) श्रीराव ने राजपुर परिक्षेत्र के बीट ककना अंतर्गत “किसान वृक्ष मित्र योजना “वर्ष 2024 के हितग्राही आकाश गर्ग के 5 एकड़ निजी भूमि में रोपित बांस व सागौन पौधों का निरीक्षण किया।इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लांच की गई “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधा रोपण कर प्रदेशवाशियों से “एक पेड़ मां के नाम” से पौधा रोपण करने हेतु अपील की। उसके पश्चात कक्ष क्रमांक पी. 2724 में फलदार वृक्षारोपण क्षेत्र का  भ्रमण किया। इस दौरान पीसीसीएफ (PCCF)  के द्वारा कार्य आयोजना के अनुसार टीम वर्क से वानिकी कार्यों को करने हेतु सभी अधिकारियों को समझाइश  व आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान सरगुज़ा संभाग के वन अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!