कवर्धा: जिला जेल में गांजा तस्करी के मामले में विचाराधीन कैदी दुखी राम दिगल पिता सुदर्शन दिगल 25 वर्ष निवासी गिदापाड़ा संदमाल उड़ीसा की तबियत खराब होने पर शनिवार 23 अप्रैल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज से तबियत में सुधार आया और मौका देखकर मंगलवार की तड़के साढ़े 4 बजे फरार हो गया। इस मामले में जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया है।

जिला अस्पताल से विचाराधीन कैदी के फरार होने की खबर फैलते ही जेल प्रशासन के होश उड़ गए और पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और नाकेबंदी कर फरार कैदी की तलाश में जुट गई। एडिशनल एसपी मनीषा रावटे ने बताया कि कवर्धा जिला जेल में गांजा तस्करी के मामले में विचाराधीन कैदी दुखी राम की तबियत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया था। यहां मंगलवार की सुबह जेल प्रहरी व अस्पताल स्टाफ को चकमा देकर वह फरार हो गया। फरार कैदी की पतासाजी की जा रही है। प्रमुख मार्गों व चिन्हाकित स्थलों पर नाकेबंदी कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

जिला जेलर योगेश बंजारे ने बताया कि दुखीराम 4 मार्च से जेल में था। सीने में दर्द की शिकायत करने पर उसे शनिवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। तबियत में सुधार आने पर वह मंगलवार की सुबह फरार हो गया। इस मामले में जेल प्रहरी संदीप कश्यप को निलंबित कर दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!