कुसमी/कुंदन गुप्ता: विश्व टीबी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधियो को जनता को टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने हेतु शपथ दिलाया गया। इस वर्ष “हाँ” ! हम टीबी को समाप्त कर सकते है” के थीम के साथ विकासखंड में पीएससी केंद्रो और हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरो में टीबी दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें टीबी मुक्त प्रदेश बनाने हेतु शपथ ग्रहण, दिवालो पर टी.बी से संबधित संदेश लेखन, प्रभात फेरी के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया जाएगा।

बीएमओ डॉ राकेश ठाकुर, मेडिकल आफिसर डॉ अनुज टोप्पो, डॉ सतीश पैकरा, डॉ रोहित बखला, डॉ संजीव शुक्ला और वरिष्ठ टीबी पर्यवेक्षक गौरव कुजूर ने निक्षय मित्र बनके टीबी मरिजो को पोषण आहार दिया गया। डॉ रोहित बखला और वरिष्ठ टीबी पर्यवेक्षक गौरव कुजूर द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सिविलदाग में वहाँ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी,पंच, मितानिन, स्कूली के छात्र-छात्रा और ग्रामवासी को टीबी मुक्त का शपथ दिलाया गया और वहाँ के टीबी मरीजो को पोषण आहार दिया गया। डॉ रोहित बखला ने टीबी की लक्षण और उसके निदान की जानकारी दिया गया। वहाँ मौझूद वहाँ के सीएचओ अंशुमाला खलखो, राजमणि खलखो, आनंद कुजूर, जगदेव, शोभनाथ सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!