सीतापुर/रूपेश गुप्ता: शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार को संकुल केन्द्र रजौटी एवं पेटला के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा संयुक्त रुप से संकुल केंद्र रजौटी के शासकीय प्राथमिक शाला रजौटी मे अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम संकुल केंद्र प्रभारी संकुल प्राचार्य आरबी गुप्ता एवं शैक्षिक समन्वयक रविशंकर कुजूर पवन गुप्ता प्राथमिक शाला रजौटी के प्रधानपाठक श्याम प्रसाद गुप्ता व उपस्थित शिक्षको उपस्थिति बच्चों के अभिभवकों द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दिप प्रजवलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम प्रभारी मोनिका गुप्ता द्वारा अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम के उद्देश्य महत्व के बारे में बताया गया। संकुल प्राचार्य आरबी गुप्ता द्वारा कार्यक्रम को संबोधन करते हुए बताया गया कि कोरोना काल के कारण लगभाग दो वर्ष तक विद्यालय बंद था जिससे कारण बच्चों की पढ़ाई काफी पिछड चुका है उसकी पूर्ति हेतु इस कार्यक्रम के माध्यम से माताओं को शिक्षा से जोड़ा गया है।माताओं द्वारा अपने बच्चों को घर में भी नियमित प्रतिदिन पढ़ाई कराया जाएगा तभी बच्चों की लर्निग लाँस की भरपाई हो पायेगी बच्चों की भविष्य को बनाने के लिए माताओं की भूमिका महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए माताओं को धन्यवाद देते हुए इसी तारतम्य मे कार्यक्रम प्रभारी द्वारा घर पर बच्चों को पढ़ाने के लिए विभिन्न विभिन्न विधियां माताओं को बताया गया कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शाला कोरोवापारा के प्रधानपाठक सुखन राम द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी माताओं का संकुल प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार प्रदर्शन श्याम प्रसाद गुप्ता के द्वारा किया गया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु एवं सहयोग की अपेक्षा ब्यक्त की गई कार्यक्रम में संकुल रजौटी एवं पेटला के समस्त प्राथमिक शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कक्षा पहिली एवं दूसरी मे अध्ययनरत छात्रों के माताएं एवं आंगनवाड़ी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!