सूरजपुर: विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी प्रियंका वर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, जैसे स्वीप रैली मानव श्रृंखला, नुक्कड़ नाटक, भाषण, स्वीप-चित्रकला, स्वीप-रंगोली, स्वीप-पेंटिंग, स्वीप मेंहदी, मशाल रैली, आदि के द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास जारी है। इसी तारतम्य में सूरजपुर जिले के शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुर एवं सुदूर अंचल स्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय ओड़गी के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली, रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी और दीवार लेखन के द्वारा मतदाताओं को मतदान दिवस 17 नवंबर को सभी लोगों को संबंधित मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर मतदान करने का अपील किया जा रहा है।