रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों को पदोन्नति देकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं। 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी रामगोपाल गर्ग, दीपक कुमार झा, अभिषेक शांडिल्य और बालाजी राव सोमावार को डीआईजी (DIG) से आईजी (IG) के पद पर प्रमोट किया गया है। वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात जितेंद्र सिंह मीणा को प्रोफार्मा प्रमोशन प्रदान किया गया है।

2011 बैच के 8 आईपीएस अधिकारियों संतोष कुमार सिंह, इंदिरा कल्याण ऐलेसेला, गोवर्धन राम ठाकुर, तिलक राम कोसीमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, आजत शत्रु बहादुर और लाल उमेद सिंह को एसएसपी (SSP) से डीआईजी (DIG) के पद पर प्रमोट किया गया है।इसके अलावा, 2012 बैच के आईपीएस अधिकारियों आशुतोष सिंह, विवेक शुक्ला, शशि मोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, श्वेता राजमणि, राजेश कुमार अग्रवाल, विजय अग्रवाल और रामकृष्ण साहू को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है। इस प्रमोशन के बाद अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था और अधिक प्रभावी होगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!